Adityapur : आदित्यपुर के डॉ बी. महंता का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से पूरे सरायकेला जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. महतो डॉक्टर के नाम से विख्यात करीब 90 वर्षीय डॉ. बी महंता अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. आज जहां महंगी फीस डॉक्टरों का स्टेटस सिंबल बन गया है, वहीं डॉक्टर महंता उर्फ महतो डॉक्टर महज पचास रुपये फीस में रोगियों का सफल ईलाज करते थे. वे बच्चों के मसीहा थे. पचास रुपये फीस में वे असाध्य रोगों का सफलतापूर्वक उपचार कर रोगियों के चेहरे पर मुस्कान ला देते थे. विदित हो कि आदित्यपुर दिन्दली बस्ती स्थित उनके क्लिनिक में सुबह से लेकर रात तक गरीब मरीजों का तांता लगा रहता था. साथ ही आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा सहित दूर- दराज के ग्रामीण मरीज जिस उम्मीद से उनके पास आते थे, वे कभी निराश नहीं लौटते थे. उन्होंने अंतिम समय तक गरीबों की सेवा की. उनके निधन से पूरा आदित्यपुर मर्माहत है. निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर शोक जतानेवालों का तांता उमड़ पड़ा है.
इसे भी पढ़े : घाटशिला जाकर बीमार पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के से मिले सीएम, इलाज में सहयोग का दिया भरोसा
Leave a Reply