Godda : हेमंत सरकार की घोषित हालिया नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संघ सड़कों पर है. शनिवार की शाम छात्र संघ के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने गोड्डा कॉलेज से निकल कर सड़क पर मार्च किया. हाथ में तख्तियां लिए हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए छात्रों का जुलूस मुख्य सड़कों से गुजरते हुए मुख्य चौक तक पहुंचा. जुलूस में शामिल छात्रों ने साठ चालीस नाय चलतो, मूल वासी को ठगना बंद करो सहित कई नारे लगाए और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका.

छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार नियोजन नीति के नाम पर यहां के मूल निवासियों के साथ अन्याय कर रही है. राजनीति चमकाने के लिए छात्र का भविष्य बर्बाद होने नहीं देंगे. छात्रों ने कहा कि सरकार अभी तक यह नहीं कर पा रही है कि उसे मूलनिवासी के साथ रहना है कि बाहरी लोगों का साथ देना है. छात्रों ने कहा कि 60-40 के खेल की मशा को कभी पूरा नहीं होनें देंगे.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल पहुंचे एसडीओ


