Godda : महगामा अस्पताल में सर्जरी के नाम पर पैसा वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के लिए महगामा एसडीओ सौरभ भुवानिया स्वास्थ्य केंद्र महगामा पहुंचे. एसडीओ ने स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति का जयाजा लिया. एसडीओ ने ड्यूटी पर तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मी से पूछताछ किया. उन्होंने इस मामले में आरोपी सहिया को भी तलब किया गया और उससे विस्तृत जानकारी ली. ग्राम गढ़ी की जिस महिला से पैसा वसूलने की बात कही जा रही है, उस महिला को भी बुलवाया गया था. मगर वह महिला एसडीओ के सामने हाजिर नहीं हुई.
वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में मचा था हड़कंप

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को अस्पताल परिसर में आई गर्भवती महिला के परिजनों से सर्जरी ऑपरेशन कराने के नाम पर महागामा अस्पताल में छ हजार रुपया लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे सहिया को परिजनों से पैसा लेते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था. सहिया ने कैमरा के सामने बयान में कथित रूप से बताया था कि इस पैसा में सभी की हिस्सेदारी है. नीचे से लेकर डॉक्टर तक का पैसा जाता है. इसमें उसका भी कमीशन मिलता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे स्वास्थ्य में हड़कंप मचा हुआ था. जिस के बाद डीसी ने एसडीओ को जांच का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : बड़ी कंपनियों के नाम पर पाइप व टंकी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़