वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में मचा था हड़कंप
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को अस्पताल परिसर में आई गर्भवती महिला के परिजनों से सर्जरी ऑपरेशन कराने के नाम पर महागामा अस्पताल में छ हजार रुपया लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे सहिया को परिजनों से पैसा लेते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था. सहिया ने कैमरा के सामने बयान में कथित रूप से बताया था कि इस पैसा में सभी की हिस्सेदारी है. नीचे से लेकर डॉक्टर तक का पैसा जाता है. इसमें उसका भी कमीशन मिलता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे स्वास्थ्य में हड़कंप मचा हुआ था. जिस के बाद डीसी ने एसडीओ को जांच का निर्देश दिया था. यह">https://lagatar.in/godda-pipe-and-tank-manufacturing-factory-busted-in-the-name-of-big-companies/">यहभी पढ़ें : गोड्डा : बड़ी कंपनियों के नाम पर पाइप व टंकी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ [wpse_comments_template]