Search

लोकसभा में पीएम ने किसान कानून पर हंगामे को सोची-समझी साजिश बताया, विपक्ष का वॉकआउट

New Delhi: पीएम मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान उठे मुद्दों का जवाब दिया. इससे पहले उन्होंने राज्यसभा में हुए अपने संबोधन के दौरान विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान कानून पर विपक्ष का हंगामा एक सोची समझी साजिश है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश के लिए परिवर्तन जरूरी है. ताकि आने वाले जेनेरेशन को यह पता चले कि आज संसद में जो भी हुआ वह कितना जरूरी था. इसे भी पढ़ें-राज्यसभा">https://lagatar.in/pm-said-in-rajya-sabha-msp-is-and-will-remain-what-manmohan-said-he-is-doing-modi-congress-should-be-proud/25006/">राज्यसभा

में पीएम बोले- एमएसपी है और रहेगा, जो मनमोहन ने कहा, वह मोदी कर रहा, कांग्रेस गर्व करे
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सदन में 15 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई है. रात के 12-12 बजे तक चर्चा हुई है. मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. महिला सांसदों का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ने संसद से वॉकआउट कर दिया.़

नए कानूनों में किसानों के लिए बंधन नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में नए कृषि कानूनों में किसानों के लिए बंधन नहीं है. देश में जरूरत के अनुसार हमें फैसले लेने चाहिए. पीएम ने किसानों से देश और दूनियां की जरूरतों के अनुसार खेती करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए खेती को आधुनिक बनाना जरूरी है. पीएम ने कहा कि खेती और कृषि हमारे पुरानी सोच रही है. किसान सिर्फ गेंहूं या धान के उत्पादन तक ही सीमित ना रहें बल्कि देश-दूनियां की जरूरतों को ध्यान में रखकर खेती करें. ताकि उनकी आय में भी लगातार">http://lagatar.in">लगातार

वृद्धि हो. पीएम ने कहा कि खेती को आधुनिक बनाने पर सरकारी मंडियों पर उनकी निर्भरता कम होगी जिससे उनकी आय बढ़ेगी.   इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp