में पीएम बोले- एमएसपी है और रहेगा, जो मनमोहन ने कहा, वह मोदी कर रहा, कांग्रेस गर्व करे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सदन में 15 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई है. रात के 12-12 बजे तक चर्चा हुई है. मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. महिला सांसदों का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ने संसद से वॉकआउट कर दिया.़
नए कानूनों में किसानों के लिए बंधन नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में नए कृषि कानूनों में किसानों के लिए बंधन नहीं है. देश में जरूरत के अनुसार हमें फैसले लेने चाहिए. पीएम ने किसानों से देश और दूनियां की जरूरतों के अनुसार खेती करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए खेती को आधुनिक बनाना जरूरी है. पीएम ने कहा कि खेती और कृषि हमारे पुरानी सोच रही है. किसान सिर्फ गेंहूं या धान के उत्पादन तक ही सीमित ना रहें बल्कि देश-दूनियां की जरूरतों को ध्यान में रखकर खेती करें. ताकि उनकी आय में भी लगातार">http://lagatar.in">लगातारवृद्धि हो. पीएम ने कहा कि खेती को आधुनिक बनाने पर सरकारी मंडियों पर उनकी निर्भरता कम होगी जिससे उनकी आय बढ़ेगी. इसे भी देखें-

Leave a Comment