Latehar: लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ महुआडांड़ में रैली निकाली गयी. यह रैली जेएसएलपीएस की महिला समूहों की सदस्यों ने निकाली. इसका नेतृत्व बीआरपी तैयबा शाहीन ने किया. रैली नगर के प्रमुख सड़कों से होकर गुजरी. इस दौरान रैली में शामिल महिलाओं ने नारी शोषण बंद करो, भ्रूण हत्या बंद करो, डायन कुप्रथा बंद करो, बाल विवाह बंद करो व मानव तस्करी बंद करो आदि के नारे लगाये.

इसे भी पढ़ें-एसटी आयोग ने कांके सीओ को जारी किया समन, 30 नवंबर को बुलाया
लिंग आधारित हिंसा पर बनाई गई रंगोलियां
इसके बाद परियोजना केंद्र में लिंग आधारित हिंसा पर रंगोलियां बनायी गयी. रंगोली के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणाम बताने का प्रयास किया गया. इसके अलावा स्लोगन भी लिखे गये. मौके पर जीवंती देवी, ललिता, अनु, उमा समेत जेएसएलपीएस की कई महिलायें उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें-चांडिल : रजनी हाथी के गिरते स्वास्थ्य को लेकर मंच ने उठाए सवाल


