Search

वन विभाग की जमीन पर माफिया की नजर, पेड़ों की अवैध कटाई कर जमीन बेचने की तैयारी

Jamtara: प्रकृति के संरक्षण और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ लगाया जाता है. लेकिन भू-माफियाओं की नजर जामताड़ा जिले के नारायणपुर अंचल के रामनगर मौजा गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर पड़ गई है. दरअसल गोविंदपुर-साहिबगंज रोड के लिए जमीन के सरकारी अधिग्रहण के बाद वन विभाग ने कांटेदार तार से घेर कर सैकड़ों पेड़ लगाए हैं. विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ की देखभाल भी की जाती है. लेकिन रात के अंधेरे में भू-माफिया वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ों को काट रहे हैं.

कांटेदार तार को हटाकर जमीन का बंदरबांट करने की योजना

दरअसल गोविंदपुर-साहेबगंज रोड में लगाए गए पेड़ों को रात के अंधेरे में भू-माफियाओं द्वारा काटा जा रहा है. भू-माफिया ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि कांटेदार तार को हटा कर जमीन का बंदरबांट कर इसे बेचा जा सके.

इसे भी पढ़ें- 10">https://lagatar.in/the-post-of-controller-of-scale-is-on-charge-for-10-years-the-division-is-running-three-post-junior-officers/19517/">10

साल से प्रभार पर है मापतौल नियंत्रक का पद, तीन पोस्ट जूनियर अधिकारी चला रहे प्रभाग  

वन प्रमंडल पदाधिकारी को स्थानीय लोगों ने लिखा पत्र

जमीन माफिया के द्वारा अवैध रूप से रात के अंधेरे में पेड़ की हो रही कटाई को लेकर स्थानीय लोगों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को पत्राचार किया है. पत्र में यह उल्लेखित है कि गोविंदपुर- साहिबगंज रोड के किनारे प्लॉट संख्या 42 को भू-माफिया द्वारा गलत तरीके से निबंधन करवाया गया है. जिससे संबंधित मामला जामताड़ा न्यायालय में लंबित है. इसे भी देखें-      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp