Patna: प्रदेश के चर्चित रूपेश हत्याकांड के मामले में जितनी देर हो रही है, उससे पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ परिजनों का धैर्य भी टूटता जा रहा है. इसी मामले पर डीजीपी एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. डीजीपी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में नीतीश को मामले में अब तक हुई जांच के संबंध में विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीजीपी एसके सिंघल ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि पुलिस की जांच अंतिम दौर में पहुंच गई है. प्रथम दृष्टया में यह मामला पार्किंग ठेका विवाद से जुड़ा नजर आ रहा है. रूपेश की हत्या की जांच कई कोणों से की जा रही है. इसे भी देखें - उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक रूपेश की हत्या भाड़े के कॉन्ट्रैक्ट शूटरों से करवायी गई है. बता दें कि पटना हवाई अड्डा पर इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले रूपेश कुमार सिंह की अपराधियों ने 12 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले पर एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें-पटना">https://lagatar.in/patna-senior-manager-of-indigo-airlines-rupesh-killed-in-broad-daylight-tejashwi-targets-government/17418/">पटना
: इंडिगो एयरलाइन्स के सीनियर मैनेजर रूपेश की दिनदहाड़े हत्या, तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना
पटना: रूपेश हत्याकांड को लेकर डीजीपी की नीतीश से मुलाकात, अंतिम दौर में जांच

Leave a Comment