Ramgarh : गोला प्रखंड के रायपुरा गांव में श्री श्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह गिरिडीह संसद चंद्र प्रकाश चौधरी और विशिष्ट अतिथि पुरबडीह मुखिया अलका महतो ने फीता काट कर किया. श्री श्री 1008 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय महायज्ञ चल रहा है. 24 से 29 मार्च तक प्रवचन और जागरण भी चलेगा. यह आयोजन रायपुरा के महावीर मंदिर में भव्य रूप से होगा.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : कांग्रेस में आक्रोश, सुभाष चौक पर पीएम मोदी का फूंका पुतला
यज्ञ से वातावरण होता है शुद्ध- चंद्रप्रकाश चौधरी
मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि जहां यज्ञ होता हैं वहां आसपास का पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है. नाकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है. इस मौके पर महायज्ञ समिति के संयोजक बिनू कुमार महतो युवा टाइगर, संरक्षक सबू करमाली ,अध्यक्ष पंचम महतो ,कोषाध्यक्ष गणेश महतो, रामविलास महतो, सबित्री देवी ,गौरी महतो, लखेश्वर महली, शिवकुमार मुंडा, कारू मुंडा, गोलक मुंडा, दशरथ महतो, गोवर्धन महतो, राम कुमार महतो, योगेंद्र महतो सहित सौकडों लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : रामनवमी शोभायात्रा में डीजे बजाने पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध


