Ranchi: डीसी राहुल सिन्हा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस दौरान उन्होंने सूचना एवं विज्ञान प्राद्यौगिकी पदाधिकारी को जिले में प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का जाति प्रमाण पत्र स्कूल के माध्यम से निर्गत करने के लिए फिलहाल जिले में 622 प्रज्ञा केंद्र कार्यरत हैं. इसलिए प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ायी जाये ताकी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जल्द बनाया जा सके.
इसे पढ़ें-जमशेदपुर : टाटा स्टील अप्रेंटिस की परीक्षा दुसरे राज्यों में कराए जाने का बिरसा सेना ने किया विरोध
नजदीकी प्रज्ञा केंद्र को किया गया टैग
जिले के सरकारी स्कूल के छात्रों का जाति प्रमाणपत्र जल्द बनाना है. इस काम में तेजी लाने का निर्देश डीसी ने दिया है. अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए डीसी ने कहा कि इस कार्य के लिए जिले के स्कूलों के नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से टैग किया गया है. जिस स्कूल के साथ जो प्रज्ञा केंद्र टैग है, उस स्कूल के कर्मी प्रज्ञा केंद्र जाकर आवेदन प्राप्त करें, ताकि डेटा मिस मैच की स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्कूल के प्रिंसिपल और प्रज्ञा केंद्र से तालमेल स्थापित करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा: विधानसभा याचिका समिति ने कर्मा मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, कार्यपालक अभियंता पर लगा आरोप
Leave a Reply