Bedo (Ranchi) : बेड़ो हथियार लहराते हुए फेसबुक में फोटो अपलोड करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया. बेड़ो पुलिस ने हथियार के साथ फेसबुक में फोटो अपलोड करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मंगलवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी रजत मणिक बाखला ने बताया कि पिछले एक नवंबर को ग्राम टेरो के राजू उरांव अपने फेसबुक अकाउंट पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किया था.
देसी कट्टा और दो गोली बरामद
डीएसपी रजत मणिक बाखला ने बताया कि हथियार जुब्बी उरांव का है. राजू, जुब्बी और रबी उरांव ने हथियार के साथ फोटो खिंचवाया था. बाद में राजू उरांव ने फेसबुक पर इसे अपलोड कर दिया था. इस सूचना के आलोक में विशेष छापेमारी कर पुलिस ने देसी कट्टा एवं दो गोली के साथ तीनों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी जुब्बी उरांव (36वर्ष) पिता रबी उरांव साकिन पुरियो थाना बेड़ो, अनिल उरांव (19 वर्ष) पिता महादेव उरांव, साकिन टेरो, थाना बेड़ो और राजू उरांव (21 वर्ष) पिता जीतवाहन उरांव साकिन टेरो थाना बेड़ो के रहनेवाले हैं. छापामारी दल में थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, परिअनि आकाश दीप, लक्ष्मण कुमार राम, हवलदार आदित्य पासवान व आरक्षी गोपाल सिंह शामिल थे.