सत्र 2025, 31 जनवरी से चार अप्रैल तक, सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश करेंगी
सात जिलों से प्रति दिन निकलता है 1.28 लाख किलोग्राम बायो मेडिकल वेस्ट
रिर्पोट के अनुसार, राज्य के सात जिलों हॉस्पिटल और नर्सिंग होम से प्रतिदिन एक लाख 28 हजार 250 किलोग्राम बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है. इन जिलों में रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, पलामू और सिमडेगा शामिल हैं. रिर्पोट में 2451 हेल्थ केयर फैसिलिटी सेंटर, 730 क्लीनिकल डिस्पेंसरी, चार वेटनरी संस्था, 354 पैथोलॉजी और छह ब्लड बैंक के सर्वे को भी शामिल किया गया है.किस जिले से प्रतिदिन कितना बायोमेडिकल वेस्ट निकलता है
जिला प्रतिदिन कितना किलोग्राम दुमका 115 देवघर 80 साहेबगंज 32 जामताड़ा 26 पाकुड़ 77 गोड्डा 62 धनबाद 185.71 बोकारो 459.30 रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, पलामू और सिमडेगा से 129250.50 किलोग्राम प्रति दिन बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है. इसे भी पढ़ें -आरजी">https://lagatar.in/sanjay-roy-convicted-in-rg-kar-medical-college-rape-murder-case-sentence-to-be-announced-on-monday/">आरजीकर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या केस, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment