Rehan Ahmed
Ranchi: चैंबर ऑफ कॉमर्स के 1972 से सदस्य रहे ललित केडिया 1998-1999 के कार्यकाल में अध्यक्ष रहे. उन्होंने कहा कि राज्य गठन से पूर्व स्वर्गीय रायबहादुर हरकचंद जैन, एआर बुधिया, आर दयाल, पीएल चौपड़ा, एआर पोद्दार, एसबी सब्बु, वीएन चड्डा, एचपी सरावगी, आरके गुप्ता, एम पुरोहित, एसआर मारू समेत 40 सदस्यों ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिये एक संस्था के गठन करने का विचार किया, ताकि व्यपारियों की समस्याओं के हल के लिये व्यपारियों के संगठन राज्य के मुख्यमंत्री से मिल कर अवगत करा सके एवं उनके समाधान का रास्ता निकल पाये.
इसी विचार को अमलीजामा पहनाते हुए 15 सितंबर 1960 में छोटानागपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्थापना की गई. शुरूआत में स्वर्गीय रायबहादुर हरकचंद जैन चैंबर के संस्थापक अध्यक्ष व स्वर्गीय आत्माराम बुधिया सचिव थे. चैंबर का कार्यकाल 1 वर्ष का बनाया गया, स्वर्गीय रायबहादुर हरकचंद जैन लगातार 4 वर्ष अध्यक्ष पद को संभाला, उनके बाद एआर बुधिया तीन वर्ष अध्यक्ष पद पर रहें. इस समय संस्थान का नाम फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज है.
किराये में हुई थी चैंबर की शुरूआत, आज 5 मंजिला इमारत
चैंबर की शुरूआत रांची से हुई. चैंबर का कार्यालय बुधिया बिल्डिंग से हिंदुस्तान बिल्डिंग, कांग्रेस भवन, भारत शू कंपनी की पहली मंजिल और अब कडरू बाई पास रोड स्थित अपने भवन में स्थापित है. पांच मंजिली इमारत का निर्माण चैंबर सदस्यों व पिछले अध्यक्षों स्वर्गीय पीएल चोपड़ा, स्वर्गीय प्रेम कुमार पोद्दार व वरिष्ठ सदस्य सीता राम रूंगटा की वित्तीय मदद से संभव हुआ. चैंबर पूरे झारखंड राज्य के व्यापारियों, उद्योगपतियों, पेशेवरों के शीर्ष निकाय का प्रतिनिधित्व करता है.
2000 से पूरे झारखंड में तेजी से फैला चैंबर
महज 40 सदस्यों ने रांची से चैंबर ऑफ कामर्स की शुरूआत हुई, आज चैंबर के सदस्य पूरे झारखंड में हैं. इन 64 वर्षों की अवधि में पूरे झारखंड में 4000 सदस्य हैं. इससे पूरे झारखंड के व्यपारी लाभान्वित भी हो रहे हैं. व्यवपारियों की समस्याओं के समाधान एवं विकास कार्य के लिये पूर्व से ही अध्यक्ष, सचिव व चैंबर के पदधारी राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं अधिकारियों से मिलकर व्यपार जगत को गतिमान कर रहे हैं. चैंबर से संबद्ध 82 व्यापार और उद्योग संघ शामिल हैं, इन संघों की सदस्यता करीब 5 हजार है. चैंबर की सेवाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मान्यता दी गई है. उनके द्वारा गठित सलाहकार समितियों जैसे रेलवे, हवाई अड्डा, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, तथा विभिन्न राज्य एवं केंद्रीय समितियों पर चैंबर को प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है.
नवंबर 2000 में झारखंड राज्य के गठन के साथ, झारखंड चैंबर पूरे झारखंड राज्य के व्यापार निकायों, औद्योगिक संघों और वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष निकाय बना. इसने क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग के शासकों से ऊपर उठकर व्यापार, वाणिज्य व उद्योगों के उत्थान व जागरूकता पैदा करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली. उदारीकरण, वैश्वीकरण व निजीकरण के आर्थिक परिदृश्य में बदलाव के संदर्भ में एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संगठन के रूप में व्यापार व उद्योग को सरकार और गैर-सरकारी निकायों और संस्थानों के साथ मुद्दों पर शामिल करने के लिए चैंबर की अधिक आवश्यकता है, न केवल व्यापार को बढ़ने और प्रतिस्पर्धा करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए बल्कि समाज के विकास के लिए भी अपनी सेवाएं देने के लिए. झारखंड फेडरेशन चैंबर आफ कामर्स के 65 वर्षों में करीब 50 से अधिक लोग अध्यक्ष रहे.
कॉनक्लेव के आयोजन से छोटे व्यापारी व विद्यार्थियों को मिलेंगे व्यापार के टिप्स : गट्टानी
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि चैंबर के पूर्व के अध्यक्षों एवं पदधारियों ने जिस तरह व्यपारियों के समस्याओं के समाधान के लिये पहल करते रहे हैं. उसी तरह मैं भी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं, ताकि व्यपार जगत को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चैंबर की पहल पर कॉनक्लेव का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विद्यार्थी, छोटे व्यपारी व्यपार करने के नये तरीके एवं सफल व्यपारी के टिप्स प्राप्त कर पायेंगे, जिससे वे छोटी शुरूआत से आगे बड़ा करने का साहस कर पायेंगे.
वर्ष चैंबर अध्यक्ष
1960-1963 रायबहादुर हरकचंद जैन
1964-66 एआर बुधिया
1967 आर दयाल
1968 पीएल चोपड़ा
1969 एआर पोद्दार
1970 एसबी साबू
1971 वीएन चड्डा
1972-73 एचपी सरावगी
1974-75 केके पोद्दार
1976 आरएस हरलालका
1977 एआर शाह
1978 पीडी डागा
1979-80 एसआरके राय
1981-82 आरके गुप्ता
1983 आरके सरावगी
1984 डीसी बजाज
1985 एसबी गरोडिया
1986 एसके पोद्दार
1987 पीके मारू
1988-90 पीके पोद्दार
1990-2025 तक कई अध्यक्ष रहे
इसे भी पढ़ें – संदर्भ- कुंभ भगदड़ – संपादकों की बुद्धि भी शाकाहारी हो गयी लगती है
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3