Ashish Tagore
Latehar: नगर पंचायत क्षेत्र का एक ऐसा मुहल्ला है जहां लोग जलजमाव के कारण अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं शहर के पुलिस निरीक्षक बंगला के पीछे स्थित गायत्री नगर मुहल्ले की. इस मुहल्ले के एक इलाके में जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. यह परेशानी एक दिन की नहीं बल्कि पिछले 15 दिनों से अधिक की है. लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. बच्चों को अभिभावक गोद में उठा कर जलजमाव को पार कर रहे हैं. लोगों को अपने घरों से तोलिया लपेट कर निकलना पड़ रहा है. जलजमाव पार कर सूखे स्थान पर जाकर पैंट व जूते पहन रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी में सांप व अन्य जहरीले जीव जंतु के काटने का अंदेशा हमेशा बना रहता है. लेकिन मजबूरी है तो इसी पानी से गुजरना पड़ता है. इसी से लोगों की परेशानियों का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि इस इलाके में दो दर्जन से अधिक पक्के मकान हैं. लोगों को आधा किलोमीटर दूर चटनाही से होकर शहर पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में किसी इमरजेंसी या रात में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
रसोई गैस व पानी वाहन नहीं जा रहे
सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनके यहां गैस या पानी खत्म हो जा रहा है. रसोई गैस एजेंसियों के गाड़ी इन इलाकों में जल जमाव के कारण जाना छोड़ दिया है. इन वाहन चालकों का कहना है कि यहां पीसीसी सड़क है और सड़क के दोनो किनारों पर गड्डे हैं. जलजमाव के कारण पता ही नहीं चल पा रहा है कि सड़क कहां है. ऐसे में जान जोखिम में डाल कर वे उस मुूहल्ले में नहीं जा सकते हैं. ऐसे में लोगों को मोटरसाइकिल में रसोई गैस ढोना पड़ रहा है.
पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था
बता दें कि इस मुहल्ले में बरसाती पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. यही कारण है कि जब भी भारी बारिश होती है पूरा मुहल्ला जलमग्न हो जाता है. लोगों ने नाली निर्माण के लिए नगर पंचायत को कई बार आवेदन दिया है. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि इस मुहल्ले में नाली निर्माण का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है और निविदा निकाल कर एकारनामा भी कर दिया गया है. नाली निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – डॉ. यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गठन की रूपरेखा होगी तैयार
[wpse_comments_template]