Search

चाईबासाः 15 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Chaibasa : चाईबासा में जमशेदपुर के सोनारी निवासी कमल राय द्वारा फर्जी फर्म खोलकर 15 करोड़ रुपए की कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में चाईबासा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 2019 में वाणिज्य कर विभाग के चाईबासा अंचल के अधिकारी पृथ्वी लाल राय ने जमशेदपुर निवासी कमल राय और राकेश गर्ग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि दोनों आरोपियों ने चाईबासा के एफएस टावर में दो फर्जी फर्म खोला था. इसे भी पढ़ें -10">https://lagatar.in/the-post-of-controller-of-scale-is-on-charge-for-10-years-the-division-is-running-three-post-junior-officers/19517/">10

साल से प्रभार पर है मापतौल नियंत्रक का पद, तीन पोस्ट जूनियर अधिकारी चला रहे प्रभाग  

करोड़ों रुपए के राजस्व की चोरी 

आरोपियों ने मिलीभगत कर तिरूपति इंटरप्राइजेज और बालाजी इंटरप्राइजेज नामक इन दो फर्म के जरिए करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी की है. इसके अलावा कमल राय जो पेशे से एक अकाउंटेंट है, उसने बालाजी इंटरप्राइजेज और तिरुपति इंटरप्राइजेज के कार्यालय को अपने स्वामित्व का बताकर रजिस्ट्रेशन भी करवाया था. मगर टैक्स लायबिलिटी को शून्य दिखाकर करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी की है, जिसमें जीएसटी और वैट दोनों तरह के टैक्स शामिल हैं. दो साल तक उन्होंने ट्रांजेक्शन में जीरो दिखाया. जांच में पाया गया कि दोनों आरोपियों द्वारा दो साल के भीतर बड़े पैमाने पर कारोबार किया गया, मगर उसके लिए दिए जाने वाले सरकारी टैक्स की चोरी कर गए. साथ ही दोनों आरापी धोखाधड़ी कर फर्म को बंद कर फरार हो गए, इसे भी पढ़ें -हाइकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-is-monitoring-the-preparation-of-physical-court-physical-hearing-will-start-soon/19491/">हाइकोर्ट

कर रहा फिजिकल कोर्ट के तैयारियों की मॉनिटरिंग, जल्द शुरू होगी फिजिकल हियरिंग  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp