Jamshedpur ( Sunil Pandey) : स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन नासिक के तत्वावधान में 23 से 27 नवंबर के बीच आयोजित सेंकेंड नेशनल वेट्रन्स स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. मीनाताई ठाकरे स्टेडियम में संपन्न इस खेल महाकुंभ में झारखंड की 11 सदस्यों की टीम ने स्वर्ण, सिल्वर एवं ब्रांच मेडल प्राप्त किया. टीम में छह महिलाएं और पांच पुरुष एथलीटों ने भाग लिया. उक्त चैंपियनशिप में जमशेदपुर निवासी 70 वर्षीय अवतार सिंह ने अपनी आयुवर्ग में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.इसके अतिरिक्त अवतार सिंह ने साइकिलिंग की स्पर्धा में 60 किलोमीटर में गोल्ड जीता. उक्त चैंपियनशिप में झारखंड के अन्य खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया. टीम में अधिकांश एथलीट जमशेदपुर से है जबकि बाकी चाईबासा और रांची से हैं. 29 नवंबर को पूरी टीम महाराष्ट्र से जमशेदपुर पहुंची. जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिरसानगर में पीएम आवास योजना का फ्लैट लेना चाहते हैं तो करें आवेदन
इन एथलिटों ने जीते मेडल


शांति मुक्ता बारला ने- 50 प्लस आयु वर्ग में भाग लेते हुए 80 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जबकि 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं तीहरी कूद में उन्हें कांस्य पदक मिला. मिक्स्ड रिले (4 x 100 मीटर) दौड़ में रजत पदक, 4 x 100 मीटर रिले दौड़ में- कांस्य पदक और4 x 400 मीटर रिले दौड़ में- स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इसी तरह ज्योत्सना निशि रानी मानकी (जमशेदपुर) ने 16 प्लस आयु वर्ग के 80 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक एवं 4 x 400 मीटर रिले दौड़ में- स्वर्ण पदक जीता. जबकि सीता कुमारी ने 35 प्लस आयु वर्ग में 80 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य, 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 4 x 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण तथा 4 x 100 मीटर रिले दौड़ में- कांस्य पदक जीता. मेरी मुंजनी ने 50 प्लस आयु वर्ग टिहरी कूद, लंबी कूद एवं भाला फेंक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जबिक मिक्स्ड रिले दौड़ में सिल्वर और 4x 100 मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक जीता. जबकि मोंनोती कुल्लू ने 35 प्लस आयु वर्ग में 4 x 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण, 4 x 100 मीटर रिले दौड़ में कांस्य,मिक्स्ड रिले में सिल्वर तथा जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इसी तरह राहुल कुमार ने 35 प्लस आयु वर्ग में 10,000 मीटर, 5000 मीटर, 1500 मीटर 800 मीटर की दौड़ में भी कांस्य पदक जीता. जबकि दुलाल कुमार दास ने 60 प्लस आयु वर्ग में 200 मीटर की दौड़ एवं 4 x 400 मीटर रिले दौड़ में सिल्वर मेडल जीता जबकि ओएस चंद्रशेखर ने 50 प्लस आयु वर्ग में 800 मीटर की दौड़ एवं मिक्स्ड रिले (4×100) दौड़ में सिल्वर मेडल जीता.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नौवीं एवं 11वीं कक्षा में पंजीयन की तिथि बढ़ी, झा. गैर सरकारी विद्यालय संघ ने जताया आभार