Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची, गोलमुरी, सोनारी, कदमा और बिष्टुपुर आदि एरिया में अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंगों पर कार्रवाई का डंडा चलने वाला है. जेएनएसी ने जिन 70 बिल्डिंगों को सील किया है उनका बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. इसके लिए जेएनएसी ने कमर कस ली है. जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने जुस्को को उन इमारतों की सूची भेज दी है, जिनमें बिजली-पानी का कनेक्शन काटना है. जेएनएसी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन इमारतों में बिजली पानी का कनेक्शन काटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शहर के कई क्षेत्रों में बारिश शुरू, तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री नीचे पहुंचा
डीसी के निर्देश पर हो रही है कार्रवाई
जमशेदपुर में अवैध इमारतों का बिजली-पानी काटने की कार्रवाई डीसी विजया जाधव के निर्देश पर हो रही है. डीसी ने जेएनएसी के विशेष अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह शहर में अवैध तरीके से बनाई गई इमारतों पर शिकंजा कसें और कार्रवाई करें. इसी को लेकर जेएनएसी बिल्डिंग को सील करने और उनका बिजली पानी का कनेक्शन काटने का अभियान चला रही है. अब तक 74 बिल्डिंग सील की गई है.
इसे भी पढ़ें : स्वर्णरेखा को प्रदूषण मुक्त करने उतरे सरयू, उद्गम स्थल ‘रानीचुंआ का किया निरीक्षण
इन इमारतों पर चल रहा कार्रवाई का डंडा
नक्शा विचलन कर बनाई गई इमारतों पर प्रशासन की कार्रवाई चल रही है. यह ऐसी इमारतें हैं, जिनकी बिल्डिंग नक्शे से मेल नहीं खाती. नक्शा कुछ पास किया गया है और इमारतों में अलग से निर्माण कर लिया गया है. कई इमारतों में बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें बना दी गई हैं. कुछ का नक्शा दो मंजिल का पास है तो उनमें तीन से पांच मंजिल तक इमारतें खड़ी कर दी गई हैं. वहीं कुछ इमारतें बिना नक्शे के बनाई गई हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शहर के कई क्षेत्रों में बारिश शुरू, तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री नीचे पहुंचा
वर्ष 2011 में 110 इमारतों की बनी थी सूची
साल 2011 में हाईकोर्ट के आदेश पर नक्शा विचलन कर बनाई गई इमारतों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. उस समय लगभग 16 इमारतों के बेसमेंट सील हुए थे. पूर्वी सिंहभूम की डीसी हिमानी पांडेय थीं. उनके निर्देश पर जेएनएसी ने अवैध तरीके से बनाई गई इमारतों का बिजली-पानी का कनेक्शन काटने की कवायद शुरू की थी.
Leave a Reply