Giridih : गिरिडीह (Giridih)– 22 मई की शाम आंधी के साथ-साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. आसमान में बादल दोपहर में ही छाने शुरू हो गए थे. शाम होते ही बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आई है. विगत कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. आंधी में कई जगह पेड़ की टहनियां टूटने के भी समाचार हैं. सब्जी की खेती को भी नुकसान पहुंचा है. आंधी और बारिश के कारण बिजली सप्लाई भी बाधित है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र
Leave a Reply