Jamshedpur : जमशेदपुर में कुछ दिनों से हो रही वर्षा से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को दिन का तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दूसरी ओर मौसम विभाग ने रविवार की शाम सात बजे के बाद गरज के साथ वर्षा का अनुमान जताया है. कई क्षेत्रों में बारिश शुरू भी हो गई है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने आम लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए इस दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. मौसम विभाग के अनुसार इस्ट-वेस्ट में एक ट्रफ रन कर रहा है. इससे सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति उत्पन्न हुई है. इसके कारण साउथ-वेस्ट उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में वर्षा हो रही है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरुः पंचायत चुनाव में विजयी मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र
जमशेदपुर में शनिवार को हुई 3.2 एमएम वर्षा
जमशेदपुर में शुक्रवार की मध्य रात तेज आंधी और वर्षा हुई. इसके कारण तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. वहीं शनिवार को 3.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है. दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हल्की धूप निकल सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा हो सकती है. खासकर उत्तर-पश्चिमी तथा दक्षिण पश्चिमी भागों में गरज के साथ वर्षा हो सकती है.
Leave a Reply