Jamshedpur (Ashok Kumar) : कपाली में तेज रफ्तार हाइवा ने मंगलवार की रात एक युवती को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर युवती की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. रोड जाम देर रात तक चलता रहा. लोग मामले में मुआवजा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : स्टूडेंट एक्सचेंज के लिए वीमेंस यूनिवर्सिटी बना नोडल संस्थान
वारिस कॉलोनी की रहने वाली थी मुस्कान
युवती की पहचान मानगो वारिस कॉलोनी रोड नंबर 6 की रहने वाली शाहिना परवीन उर्फ मुस्कान के रूप में हुई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पा रहा है कि मुस्कान घर से निकल कर कहां जा रही थी. सूचना पर परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं. इस बीच पुलिस की भी एक नहीं चल रही है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : कमलदेव गिरि हत्याकांड में पुलिस ने और चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
रोड जाम कर हंगामा कर रहे हैं स्थानीय लोग
घटना में युवती की मौत के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं और सड़क पर ही हंगामा करते रहे. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस अपने स्तर से लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन हंगामा कर रहे लोग एक नहीं सुन रहे हैं. उनका कहना है कि मुआवजा अभी मिलना चाहिए. इसके बाद ही वे सड़क से हटेंगे. बीच सड़क पर ही लोगों ने शव को रख दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं.
आक्रोशित लोगों ने हाइवा में की तोड़फोड़
सड़क जाम करने के दौरान उग्र लोगों ने हाईवा में तोड़फोड़ की. इस दौरान लोगों ने हाईवा को आग के हवाले भी करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. घटनास्थल पर स्थिति यथावत बनी हुई है. पुलिस लोगों को अपने स्तर से हटाने का प्रयास कर रही है.




