LagatarDesk : पॉपुलर पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस के लिए नया फीचर लाता रहता है. इस बार गूगल पे ने अपने प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश का मिश्रण यानी हिंग्लिश (Hinglish) भाषा को शुरू किया है. कंपनी ने इस फीचर की घोषणा पिछले साल की थी. अंतत: यूजर्स के लिए यह भाषा उपलब्ध हो ही गयी. (पढ़े, मांडर उपचुनाव : गंगोत्री कुजूर होंगी बीजेपी की प्रत्याशी, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने की घोषणा )

हिंदी को भी इंग्लिश में पढ़ सकेंगे यूजर्स
गूगल पे के नये फीचर के जरिये यूजर्स अब हिंदी को भी इंग्लिश में पढ़ सकेंगे. इतना ही यूजर्स आसानी से गूगल पे ऐप पर नयी भाषा में बदल सकते हैं. इस नये फीचर से उन यूजर्स को फायदा होगा ही जो हिंदी नहीं पढ़ पाते. साथ ही जिनका इंग्लिश वीक है उनको भी पेमेंट करना आसान हो जायेगा.
गूगल पे ऐप पर डिफॉल्ट भाषा को Hinglish में ऐसे बदलें
- सबसे पहले यूजर्स Google Pay ऐप को ओपन करें.
- ऊपर दाई ओर अपनी तस्वीर या नाम पर टैप करें.
- फिर Settings पर जाएं
- सेटिंग मेनू में Personal Info पर क्लिक करें.
- इसके बाद Language में जाएं
- यहां से आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं.
गूगल पे ऐप पर कुल 9 भाषाएं उपलब्ध
बता दें कि गूगल पे ऐप पर हिंग्लिश के अलावा 8 भाषाएं उपलब्ध हैं. यूजर्स हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषा को भी डिफॉल्ट भाषा चुन सकते हैं.
इसे भी पढ़े ; गिरिडीह : होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी ने की नुक्कड़ सभा
वॉयस के जरिये पेमेंट करने पर काम कर रहा गूगल
बता दें कि गूगल पे फिलहाल जस्ट वॉयस का इस्तेमाल करके पेमेंट करने पर काम कर रहा है. मार्च 2022 में गूगल ने मैसेजिंग और मनोरंजन के लिए कई नये फीचर्स का घोषणा की थी. उस समय गूगल मे बताया था कि Google Pay और Google Assistant अब आपस में मिलकर काम कर सकते हैं. ताकि आप अपनी आवाज से पार्किंग के लिए भुगतान कर सकें. यह नयी सुविधा आपको पार्किंग की स्थिति की जांच करने और अपनी पार्किंग का विस्तार करने की भी अनुमति देगी.

इसे भी पढ़े ; गिरिडीह : पुलिस की छापेमारी में अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

