Ranchi : जिले के हरमू बाजार, हरमू चौक और बरियातू में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने मंगलवार को रैली निकाली. सभी फुटपाथ दुकानदार सुबह 11 बजे रातू रोड स्थित भेजीटेबल वेंडर मार्केट के नजदीक एकजुट हुए. दुकानदारों ने कहा कि फुटपाथ से दुकान हटाने से पहले दुकानदारों को दूसरी जगह दुकान लगाने की व्यवस्था की जाये.

इसे भी पढ़ें – कोडरमा : गुमो चौक में गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
हमलोगों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं
दुकानदारों ने कहा कि रातू रोड में बने भेजीटेबल वेंडर मार्केट की तरह हमलोगों को भी वेंडर मार्केट बनाकर दे. क्यों कि फुटपाथ में दुकान लगाने के अलावा हमलोगों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. अगर हमारा दुकान भी उजड़ जायेगा तो हमलोग क्या करेंगे. हमारे परिवार वालों का भरण- पोषण कैसे होगा. दुकान हटा जाने से हमारे बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पायेगी. दुकानदारों ने कहा कि फुटपाथ पर दुकान लगाकर जो पैसा आता है उसी से किसी तरह हमारा घर चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – कूनो नेशनल पार्क : नामीबिया से लाये गये सभी 8 चीते बड़े बाड़ों में छोड़े गये, अब खुद करेंगे शिकार


