परमवीर अल्बर्ट एक्का के गांव को जोड़ने वाली सड़कः लंबाई-10 किमी, 26 करोड़ में बनी, टूटने लगी
गुमला जिले के चैनपुर से जारी तक की सड़क की लंबाई 10 किमी है. यह सड़क परमवीर चक्र वितेजा अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव को जोड़ती है. पिछले दिनों 26.32 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया गया था. यह सड़क अब टूटने लगी है. सड़क पर दरारें हैं और जहां-तहां धंसने लगी है.
Continue reading