Search

गुमलाः नदी में मछली पकड़ने गई बच्ची की डूबने से मौत, गांव में मातम

Gumla : चैनपुर प्रखंड के मालम नवाटोली गांव में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. 10 वर्षीय बच्ची आरोही खलखो की नदी में डूबने से मौत हो गई. बच्ची अपने मामा और अन्य बच्चों के साथ नदी में मछली पकड़ने और नहाने गई थी. तभी यह हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, बच्ची जारी गांद की रहने वाली थी और वर्तमान में अपनी नानी के घर मालम नवाटोली में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह आरसी मध्य विद्यालय मालम नावटोली में कक्षा 5वीं की छात्रा थी.

 परिजनों ने बताया कि आरोही अपने मामा रोबिन मिंज और कुछ अन्य बच्चों के साथ नदी में मछली पकड़ने और नहाने गई थी. बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे, तभी खेत में लगी मिर्च की फसल की सिंचाई के लिए खोदे गए एक गहरे गड्ढे में आरोही गिर गई.बताया गया कि घटना के वक्त आरोही के मामा रोबिन मिंज पास में ही मशीन का कुछ सामान लेने गए थे. जब अन्य बच्चों ने आरोही को डूबते देखा, तो वे तुरंत दौड़कर मामा को बुलाने गए. जब तक रोबिन मिंज मौके पर पहुंचे, तब तक आरोही की हालत गंभीर हो चुकी थी.आनन-फानन में उसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp