Search

गुमलाः चैनपुर में महिला की टांगी से मार कर हत्या, 3 घायल, हमलावर कुएं में कूदा

Gumla : चैनपुर प्रखंड के कुरूमगाड़ थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. बलिराम खड़िया नामक एक व्यक्ति ने एक महिला रीना देवी की टांगी से मार कर हत्या कर दी. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, वारदात को अंजाम देने से पहले बलिराम ने जंगल में लकड़ी चुन रहीं दो महिलाओं कमलटोली निवासी चंद्रमुनी देवी और चंदगो निवासी कोरवाइन  से उनकी टांगी छीनकर उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गईं. इतना ही नहीं, उसने गांव में ही साढ़े चार साल के बच्चे अनुज खड़िया को डंडे से मारकर घायल कर दिया. तीनों घायलों को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतका रीना देवी की बहन रंजिता कुमारी ने बताया कि घटना के वक्त रीना के बच्चे स्कूल गए हुए थे और वह घर में अकेली थी. पहले बलिराम ने रीना से पानी मांगा. जैसे ही वह पानी लेकर आई, उसने बेरहमी से टांगी से उन पर हमला कर दिया. रीना की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. रीना के पति अनिल खड़िया तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं.

हमलावर को कुएं से निकालने में जुटी पुलिस

ग्रामीणों के अनुसार, हमलावर बलिराम हर्रा करचा गांव का रहने वाला है. हत्या और मारपीट का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, दबे स्वरों में ग्रामीण इस घटना का कारण अंधविश्वास या बलिराम की मानसिक स्थिति ठीक न होने की आशंका जता रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे बलिराम को ग्रामीणों ने घेरने का प्रयास किया. खुद को घिरा देखकर, वह गांव के ही एक कुएं में कूद गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बलिराम को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp