Search

एक सरकारी विभाग को रन कराने को चाहिए - काजू फ्राइ, न्युट्री च्वाईस बिस्कुट, किशमिश व 137 आइटम

Ranchi: झारखंड के एक सरकारी विभाग के संचालन के लिए काजू फ्राइ, न्युट्री च्वाईस बिस्कुट, किशमिश सहित 137 आइटम की जरूरत है. इन आइटमों के रेट(दर) के लिए सरकार नेगोशिएशन कर रही है. जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड प्रोक्योरमेंट ऑफ गुडस एंड सर्विस मैनुअल के तहत इन आइटमों की रेट फिक्स कर खरीद की जाएगी. यह खरीदारी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए की जाएगी. 


इन आइटमों की खरीद की जाएगी


गार्ड फाइल,स्टोनो नोट बुक, रजिस्टर मोटा,नोट बुक,नोट सीट, फाइल लीफ,प्रारूप,रजिस्टर (मोटा),रजिस्टर (पतला),प्लास्टिक फोल्डर (एल), फोटो पेपर ए फोर,शीशा गिलास,सीडीआर,गोंद और स्टीक गम, लिफाफा– एफ फाइव, लिफाफा-ए फोर,लिफाफा (पीला),प्यून बुक चालक बुक, चेक,लिफाफा (उजला),इंक पैड,निर्गत पंजी,पेन स्टैण्ड बड़ा और सहायक लॉक बुक की खरीद की जाएगी.


ये आइटम भी महत्वपूर्ण


मूवमेंट रिजस्टर,कॉलबेल (इलेक्ट्रोनिक), कॉलबेल (कोडलेस), पेपर ए-फोर, गार्ड फाइल,सेलोटेप चौड़ा,सेलोटेप पतला, व्हाइटनर,स्टेपलर छोटा,स्टेपलर बड़ा,पंचीग मशीन, रूम फ्रेसनर,स्टेपलर पीन (छोटा),स्टेपलर पीन (बड़ा),राईटो मीटर रिफिल,स्केच पेन,कैलकुलेटर, मार्कर,पेंसिल बैटरी,स्केल, डबल पंचीग मशीन, ,फ्लैग, सुतरी,टेबुल पेन स्टैंड,उपस्थिति पंजी,फाइल फोल्डर,फोटो पेपर, टेकुआ


इनकी भी है जरूरत


कार परफ्यूम,सार्पनर, रबर, पेंसिल, कम्प्यूटर टोनर- 925,कम्प्यूटर टोनर- 303,कम्प्यूटर टोनर – 88ए, रिको फोटो मशीन टोनर-1230ए, आइएमसी2010 ,थर्मस (Milton),लाल कलम कैची और चाकू,प्लेट,कैश बुक,हौल गार्ड,पेन,टैग, रजिस्टर, कंप्यूटर, यूपीएस, की बोर्ड, माउस, एक्सटेंशन कोर्ड, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, हाईलाइटर, एल प्लास्टिक फोल्डर, वाहन लॉक बुक, बैठक से संबंधित सामग्री, फ्लैग,घड़ी पेपर वैट,कॉलिन, कुर्सी फीता,इंगेजमेण्ट पैट, टेबल कैलेंडर,टेबल का शीशा


रिफ्रेशमेंट के लिए ये आइटम


ट्रे बड़ा वाला,ग्रीन टी, चाय छननी, स्टील,स्टील डब्बा, किशमिश, चम्मच स्टील, न्युट्री च्वाईस बिस्कुट, चीनी,चायपत्ती,दूध, काजू फ्राई,टेबल छोटी और कप सेट

 


साफ-सफाई के लिए इन चीजों की है जरूरत


झाड़न, तौलिया बड़ा, दरी, चादर, आसन, तौलिया छोटा, हैंडवाश, बोर्ड फाईल,फेनाइल लाइजोक साबुन, ओडोनील, बीम बार,स्क्रॉच ब्राइट, सर्फ एक्सल, डस्टबीन.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp