Search

इरफान का बाबूलाल पर तंज, कहा - मैं आपकी आंखों का इलाज करूंगा...

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा रिम्स की दुर्दशा पर दिए गए बयान पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने तंज कसा है. बाबूलाल से कहा कि भ्रष्टाचार की जननी तो आप और आपकी पार्टी है. हम जैसे बेदाग और जमीन पर काम करने वाले लोगों पर आप उंगली उठाते हैं. यह हैरान करने वाला नहीं, बल्कि शर्मनाक है. आपकी सोच पर वाकई अफसोस होता है.


... तो आपको मिर्ची क्यों लग रही


स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया में आगे लिखा है कि जब मैं झारखंड के स्वास्थ्य तंत्र में जमीनी बदलाव कर रहा हूं, रिम्स-2 जैसी आधुनिक चिकित्सा संस्थान की नींव रख रहा हूं, तो आपको मिर्ची क्यों लग रही है? विकास में रोड़ा क्यों बन रहे हैं? क्या आप नहीं चाहते कि झारखंड की जनता को बेहतर इलाज मिले? या फिर डर है कि आपकी झूठ और ठगी की राजनीति का पर्दाफाश हो जाएगा?


 जब सत्ता में थे तो क्या आपकी आंखें बंद थीं


 इरफान ने कहा कि 18 साल तक जब सत्ता आपके पास थी, तब क्या आपकी आंखें बंद थीं? तब रिम्स की गिरती दीवारें और टपकती छतें नहीं दिखती थीं? अब सुनिए, आज झारखंड का स्वास्थ्य मंत्री एक डॉक्टर है. बढ़ती उम्र के साथ आपकी आंखों की रोशनी भले कम हो गई हो, मगर मैं आपकी आंखों का इलाज करूंगा, ताकि रिम्स-2 आपको साफ़-साफ़ दिखे.


 रघुवर दास को छत्तीसगढ़ से लाकर झारखंड में बिठा दिए


आप लोग पहले ऱगुवर दास को छत्तीसगढ़ से लाकर झारखंड में बिठा दिए. कितनी मुश्किल से सरयू रॉय की मदद से उन्हें उड़ीसा वापस भेजा गया - बट नो! आप फिर उन्हें वापस ले आए. अब आप ही बताइए,हम जनता का इलाज करें या बार-बार आप नेताओं का ही इलाज करते रहें? 
आपको जान लेना चाहिए कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में रिम्स का रीडेवलपमेंट और रिम्स-2 का निर्माण तेज़ी से हो रहा है. झारखंड की जनता को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा संकल्प है और यह संकल्प हर हाल में पूरा होगा. विकास का मज़ा लीजिए और बयानबाज़ी बंद कीजिए.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp