Search

गुमला : धान व्यापारी को गोली मारकर लाखों की लूट, रांची रेफर

Gumla  :  जिले के रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिर साप्ताहिक बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक धान व्यापारी को गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिए. घायल व्यपारी की पहचान करौंदी निवासी राजकुमार गुप्ता के रूप में हुई है. उन्हें गंभीर हालत में  गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक राजकुमार गुप्ता खतरे से बाहर हैं.

 

पैसे छीनने का विरोध किया तो चला दी गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकुमार गुप्ता साप्ताहिक बाजार में अपनी धान की दुकान लगाकर बैठे थे. इसी दौरान अपराधी आए और उससे रुपयों से भरी थैली छीनने की कोशिश की. जब व्यापारी ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी और थैली लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को आनन-फानन में गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

 

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

इधर घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.  व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग की है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp