Search

गुमला: धान कारोबारी को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार

Gumla : गुमला जिला पुलिस ने धान कारोबारी को गोली मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक मुंडा उर्फ बुतुल मुंडा और  महेन्द्र उरांव उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 72 हजार रुपए नकद व हथियार बरामद किये गये हैं. यह जानकारी एसपी हरीश बिन जमा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

एसपी ने बताया कि 13 जून को रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर बजार में एक धान व्यापारी को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर रुपये लूट लिये थे. पुलिस की टीम गठित कर मामले की पड़ताल शुरू की गई. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp