Search

परमवीर अल्बर्ट एक्का के गांव को जोड़ने वाली सड़कः लंबाई-10 किमी, 26 करोड़ में बनी, टूटने लगी

Gumla: गुमला जिले के चैनपुर से जारी तक की सड़क की लंबाई 10 किमी है. यह सड़क परमवीर चक्र वितेजा अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव को जोड़ती है. पिछले दिनों 26.32  करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया गया था. यह सड़क अब टूटने लगी है. सड़क पर दरारें हैं और जहां-तहां धंसने लगी है. 

 

चैनपुर से जारी तक जाने वाली सड़क कितना महत्वपूर्ण है, यह इससे समझा जा सकता है कि यह सड़क झारखंड को छत्तीसगढ़ राज्य से जोड़ती है. हर दिन हजारों वाहन इस रोड से गुजरते हैं. इस सड़क को बनाने की मांग कई सालों से की जाती रही और जब बना जो बनने के कुछ माह बाद ही टूटने लगी है.

 

Uploaded Image

 

चैनपुर मंडल के अध्यक्ष बुधराम नायक ने कहा कि कुछ ही समय में सड़क का टूटना दुर्भाग्य है. ऐसा लगता है कि परमवीर अल्बर्ट एक्का जैसे महान सपूत के पैतृक गांव को जाने वाली सड़क भी भ्रष्टाचार का शिकार बन गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस सड़क निर्माण की जांच करायी जाये और जांच के बाद भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp