Ranchi : 12 अप्रैल की सुबह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड से हुए 1.25 करोड़ रुपये लूटकांड मामले में रांची पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड के मास्टर माइंड अनमोल सिंघानिया सहित पांच को गिरफ्तार किया है. वहीं लूट के करीब 90 लाख रुपए की भी पुलिस ने बरामदगी कर ली है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस छापेमारी कर रही है, हालांकि रांची पुलिस ने अभी तक इसका आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि शनिवार एसएसपी सुरेंद्र झा पूरे मामले का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे.
दोस्त ने रची थी लूट की साजिश
लूट की घटना की साजिश कारोबारी शुभम अग्रवाल के दोस्त अनमोल सिंघानिया ने ही रची थी. लूट कांड का मास्टर माइंड अनमोल सिंघानिया चुटिया मेन रोड में रहता है. उसने ही अपने दोस्त से पैसे लूटने की योजना बनाई थी. वह हमेशा शुभम के साथ रहता. घटना से पहले भी वह शुभम के साथ ही था. उसे पता था कि शुभम ने बड़ी रकम अपने दुकानदारों से कलेक्शन किया है.
शुभम का पंडरा में महुआ व इमली की गद्दी है. जब अनमोल ने इतनी बड़ी रकम देखी और उसे पता चला कि वह 12 अप्रैल की सुबह अपने घर उड़ीसा जाने वाला है, तो उसकी नीयत बदल गई और अपने अन्य साथियों के साथ उसने लूट की योजना बना डाली. लूट के लिए कार व हथियार का इंतजाम किया गया, फिर कार में फर्जी नंबर प्लेट लगा अहले सुबह चार लोगों को कार से ओबरिया रोड भेजा गया. अनमोल ने अपने साथियों को पूरा प्लान समझा दिया था. कहां से घटना को अंजाम देना है, यह भी रात में ही लाकर समझा दिया था.
क्या है मामला
जग्गनाथपुर थाना क्षेत्र में बीते 12 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े पांच बजे इंडिका कार से आये पांच अपराधियों ने तब लूटपाट कर ली थी, जब कारोबारी और उनके साथ मौजूद कर्मी पैसा लेकर ओडिशा जाने की तैयारी कर रहे थे. लूट के बाद अपराधी कार से खूंटी की ओर भाग निकले. अपराधियों ने इस वारदात को हटिया टीओपी से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया था. इस मामले का खुलासा के लिए एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही थी. मामले में पुलिस ने खूंटी सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की. इस मामले में लूट की एफआईआर शुभम अग्रवाल के बयान पर दर्ज की गई है.