श्याम नारायण राम ने सोमवार को शहर और आसपास के कुछ जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया. कोरोनावयरस संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद पूर्वी टुंडी ब्लॉक, झा निवास वृंदावन कॉलोनी सबलपुर, हारमोनी अपार्टमेंट सरायढेला, सनफ्लावर अपार्टमेंट नावाडीह और वीर कुंवर सिंह कॉलोनी कार्मिक नगर में कंटेनमेंट जोन बनाया गया. इसके अलावा मेन रोड राज ग्राउंड के सामने झरिया, नगरी कला तेतुलमारी, राजगंज नंबर 198, खरखरी 307 और सी ब्लॉक वार्ड 22 सरायढेला को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया. इसे भी पढ़ें- टाइगर">https://english.lagatar.in/tiger-group-criminal-surrenders-with-weapon/45645/">टाइगर
ग्रुप के अपराधी ने हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण देखें वीडियो-
संक्रमित पाये जाने पर बनायें कंटेनमेंट जोन
बता दें कि धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने शनिवार को जिले के कई अस्पतालों का दौरा किया था. इसके बाद उन्होंने इंसिडेंट कमांडर, वरीय पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधक एवं आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया था कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो जांच रिपोर्ट आने के 12 घंटे के अंदर ही कंटेनमेंट जोन का निर्माण किया जाय. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://english.lagatar.in/koderma-forest-worker-shot-dead-police-involved-in-investigation/45558/">कोडरमा: वन कर्मी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
प्रशासन का करें सहयोग
उन्होंने यह भी कहा था कि कंटेनमेंट जोन में लोगों का कोविड जांच के लिए सैंपल कलेक्शन और कांटेक्ट ट्रेसिंग करना जरूरी है. उन्होंने कंटेनमेंट जोन के सभी निवासियों से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की थी. इसे भी पढ़ें- एक">https://english.lagatar.in/dc-had-visited-sadar-hospital-a-day-earlier-the-system-collapsed-the-very-next-day/45623/">एकदिन पहले DC ने किया था सदर अस्पताल का दौरा, अगले दिन ही व्यवस्था ध्वस्त https://urdu.english.lagatar.in/amitabh-shared-a-joke-on-anushka-and-virat-kohli/10975/
https://english.lagatar.in/power-finance-corporation-limited-vacancies-for-various-posts-apply-soon-2/
https://english.lagatar.in/nia-to-interrogate-accused-in-arson-case-in-tetriakhad-colliery-court-approves-14-days-remand/45660/
Leave a Comment