Search

झारखंड के 10 IAS कोरोना की चपेट में, संभलें कभी भी आ सकता है आपका नंबर

Ranchi: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि इस लॉकडाउन में कुछ रियायतें भी दी गयी हैं. इधर झारखंड ब्यूरोक्रेसी से अच्छी खबर नहीं आ रही है. राज्य के दस आईएएस अफसर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. ये सभी आईएएस अधिकारी घर में ही आइसोलेट हैं. जानिए कौन-कौन अफसर आये कोरोना की चपेट में.

-     अविनाश कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव और सीएमडी

-     के श्रीनिवासन, खनन विभाग के सचिव

-     शैलेश सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव (अब कोरोना निगेटिव हो चुके हैं)

-     प्रशांत कुमार, जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव

-     सुनील कुमार, पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग के सचिव

-     केके सोन, स्वास्थ्य विभाग के सचिव

-     अराधना पटनायक, ग्रामीण विकास विभाग की सचिव

-     मनीष रंजन, आयुक्त कोल्हान (अब कोरोना निगेटिव हो चुके हैं)

-     लोकेश मिश्रा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, रांची

-     मेघा भारद्वाज, वित्त विभाग की संयुक्त सचिव

Follow us on WhatsApp