Search

107 साल की महिला ने ली कोविड की वैक्सीन, महामारी से लड़ने का दिया संदेश

Koderma: जिस तरह से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान आगे बढ़ रहा है उससे लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. लोग खुद इसमें आगे आ रहे हैं. इसमें टीका को लेकर एक तरफ कुछ लोगों में हिचकिचाहट है तो दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं, जो पूरे जोश के साथ आगे बढ़कर ले रहे हैं. इसमें एक 107 साल की महिला भी है. यह जिले के मरकच्चो प्रखंड के भोजपुर गांव की रहने वाली हैं. देखें वीडियो-  

पहला डोज दिया 

बताया जाता है कि रविवार को 107 साल की इस महिला को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. वैक्सीन लेने के बाद वे पूरी तरह सामान्य हैं. उनहें कोई परेशानी नहीं हुई. सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने बताया कि महिला को मरकच्चो स्वास्थ्य केंद्र में ही टीका दिया गया. इसे भी पढ़ें-  JPSC">https://lagatar.in/jpsc-vacancies-for-the-posts-of-veterinarians-candidates-will-be-able-to-apply-from-march-24/40302/">JPSC

ने पशु चिकित्सक के पदों पर निकाली वैकेंसी, 24 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू

सब कुछ सामान्य

कहा कि वैक्सीनेशन के बाद लगभग आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में भी रखा गया. जहां सब कुछ सामान्य रहा. कोडरमा जिले में 100 साल से ऊपर की उम्र के किसी के टीका लेने का यह पहला मामला है. यह लोगों को उत्साहित करने के लिए काफी है. इसके अलावा जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सलूजा समेत कई अन्य लोगों ने भी टीका लिया. सभी पूरे जोश के साथ केंद्र पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/jamtara-23-year-old-student-hanged-her-life/40373/">रांची

स्टेशन में उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय व पार्सल गोदाम का हुआ उद्घाटन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp