बीओआई ने लगाया ऋण चुकाओ और ऋण पाओ शिविर
alt="" width="600" height="400" /> Bokaro : बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) बोकारो अंचल की ओर से शनिवार को मंजूरा पंचायत में शिविर लगाया गया. कसमार एवं खैराचातर शाखा के द्वारा केसीसी से संबंधित ऋण चुकाओ एवं ऋण पाओ महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बैंक के एनबीजी झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार, बोकारो अंचल के आंचलिक प्रबंधक अश्विनी कुमार मित्तल, उप आंचलिक प्रबंधक एलएन डागरा, मुख्य प्रबंधक (वसूली) अरुण कुमार उपस्थित थे. बैंक के एनबीजी महाप्रबंधक मनोज कुमार ने उपस्थित कृषकों को बैंक द्वारा दी जा रही योजनाओं को विस्तार से अवगत कराया. साथ ही कृषकों को विस्तार से यह भी बताया कि कैसे वे समय पर ऋण चुकाकर ब्याज दर पर सरकार द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कर्ज चुकाओ अभियान के तहत गरीबों के जनकल्याण के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. शिविर में काफी संख्या में कृषकों के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं. शिविर में 532 केसीसी एनपीए धारक का एकमुश्त ऋण समझौता किया गया एवं 136 नए केसीसी के लिए कृषकों से आवेदन जमा कराए गए. शिविर में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत कसमार प्रखंड के दो लाभुकों को स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया. मौके पर कसमार प्रमुख नियोति दे, कसमार शाखा प्रबंधक मंटू कुमार रजक, जोनल कार्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीकांत, मंजुरा पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो, खैराचातर पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल, सिंहपुर पंसस विनोद महतो, सिंहपुर मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो, धनलाल कपरदार, सूरज जायसवाल,, दुर्गा प्रजापति, मंगरु करमाली, खैराचातर शाखा प्रबंधक पंकज कुमार यादव समेत बैंक बीसी धर्मेन्दू शेखर मुखर्जी, शिव कुमार, दीपक जायसवाल, समीर जायसवाल, अजय जायसवाल के अलावा अन्य कृषक व ग्रामीण मौजूद थे.
कसवागढ़ में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
alt="" width="600" height="400" /> बेरमो : गोमिया प्रखंड के खम्हरा पंचायत के कसवागढ़ स्थित माहेर संस्था कार्यालय परिसर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कई विदेशी मेहमान भी यहां जुटे. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद के सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, आईईएल थाना प्रभारी देवानंद कुमार, फुसरो नगर परिषद के वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, मुखिया बंटी उरांव, मुखिया शांति देवी, पंसस कुंती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. वहीं आगंतुक अतिथियों का स्वागत माहेर संस्था के सदस्य, बच्चे एवं महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यकर्ताओं ने किया. इस मौके पर गोमिया माहेर संस्था की ओर से राजेश कुजूर ने माहेर संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी. इसके बाद संस्था की ओर से चलाये जा रहे सिलाई- बुनाई सेंटर की महिलाओं ने अंधविश्वास के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सर्वोदय होम की महिलाओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत भी किया गया. साथ में बच्चों के द्वारा भी कई तरह की झांकियां और झारखंडी सांस्कृतिक डांस और पर्यावरण से संबंधित कई आइटम भी प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज ने कहा कि महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं और अपने हुनर से पूरी दुनिया में परचम लहरा रही है. कहा कि यह इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि माहेर संस्था झारखंड राज्य में महज दो क्षेत्रीय कार्यालय है. जिसमें से एक गोमिया में है. यह संस्था जिस प्रकार गरीबों, असहाय और वंचित महिलाओं और बच्चों की सेवा और शिक्षा का कार्य कर रही है, वह तारीफ के काबिल है. कहा कि उनसे भी जो सहयोग हो सकता है वे करने के लिए तत्पर रहते हैं. विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी राजेश रंजन एवं थाना प्रभारी देवानंद कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मौके पर संस्था के सदस्य जर्मनी के मैरिटा ब्रूनर, ऑस्ट्रिया के वोल्फगैग श्वाइगर, झारखंड प्रभारी सिस्टर शैसी, राजेश कुजूर, रोहित यादव, तैयबा खातून, रानी बेसरा, ललिता किंडो, रमेश मरांडी, सुनीता देवी, शीतल देवी, मार्था टुडू सहित अन्य लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें : कटिहारः">https://lagatar.in/katihar-three-brothers-and-sisters-burnt-to-death-father-critical/">कटिहारः
संदिग्ध स्थिति में जलकर तीन भाई-बहन की मौत, पिता गंभीर [wpse_comments_template]