4,87,45,000 की राशि का सेटलमेंट
Ranchi : मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित विशेष लोक अदालत में 115 केसों को निष्पादन कर 4.87 करोड़ की राशि प्राप्त की गयी. इस राशि को पीड़ितों और पीड़ितों के आश्रितों के बीच बांटा गया. न्यायायुक्त के हाथों भी पक्षकारों के बीच चेकों का वितरण किया गया. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस और झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश और रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्याययुक्त दिवाकर पांडे के मार्गदर्शन पर मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित विशेष लोक अदालत लगायी गयी. तीन जून से सात जून 2024 तक रांची के व्यवहार न्यायालय परिसर में पक्षकारों के साथ मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों पर समझौते के लिए प्री-लोक अदालत की बैठक आयोजित की गयी. इस विशेष लोक अदालत (मोटर दुर्घटना दावा मामले) के लिए एक बैंच का गठन किया गया था. इस विशेष लोक अदालत में कुल 500 चिन्हित वादों को निष्पादन के लिए बेंच के समक्ष रखा गया, जिनमें से कुल 115 वादों का आज निष्पादन किया गया और 4,87,45,000/- (चार करोड़, सतासी लाख पैंतालिस हजार) की राशि प्राप्त की गयी.
[wpse_comments_template]