Search

CORONA UPDATE: 1170 मरीजों ने कोरोना को हराया, 478 नये मरीज मिले, एक्टिव केस घटकर 6 हजार पर पहुंचा

Ranchi : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 478 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 13 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1170 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 6832 पर पहुंच गयी है. वहीं मौत का आंकड़ा 5034 पर पहुंच गया है.

रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर एक हजार

राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से शुक्रवार को राहत मिली है. रांची में कोरोना के 46 नये मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नये संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 184 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1846 है. वहीं रांची में 03 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना के 102 नये मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 765 पर पहुंच गया है. जबकि यहां 03 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 171 है.

इसे भी पढ़ें - बाबा">https://lagatar.in/jharkhand-ima-sent-legal-notice-to-baba-ramdev-said-apologize-by-releasing-video/82250/">बाबा

रामदेव को झारखंड IMA ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- वीडियो जारी कर मांगें माफी

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 23, चतरा में 05, देवघर में 17, धनबाद में 43, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 102, गढ़वा में 08, गिरिडीह में 18, गोड्डा में 04, गुमला में 19, हजारीबाग में 26, जामताड़ा में 03, खूंटी में 21, कोडरमा में 09, लातेहार में 21, लोहरदगा में 22, पाकुड़ में 00, पलामू में 07, रामगढ़ में 08, रांची में 40, साहेबगंज में 12, सरायकेला में 05, सिमडेगा में 42, पश्चिमी सिंहभूम में 23 मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/sale-of-liquor-in-jharkhand-now-in-private-hands-big-relief-to-rural-electricity-consumers-too/82214/">झारखंड

में शराब की बिक्री अब निजी हाथों में, ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 01, धनबाद में 01, पूर्वी सिंहभूम में 03, गढ़वा में 01, गिरिडीह में 01, हजारीबाग में 01, पाकुड़ में 01, रांची में 03, पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

[wpse_comments_template]