Medininagar: 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील भास्कर पलामू के जोनल आईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचने से पहले आईजी सुनील भास्कर ने पलामू, गढ़वा और लातेहार में सुरक्षा का भी जायजा लिया. इस दौरान लगातार न्यूज़ को बताया कि पलामू और लातेहार में पुलिस पोस्ता की खेती करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि पलामू में 135 एकड़ पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है. वहीं लातेहार में 50 एकड़ से अधिक पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया है, जबकि कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई है. पोस्ता के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान जारी है.
आईजी ने बताया कि पलामू प्रमंडल में संगठित गिरोह पर भी कार्रवाई की जाएगी. कहा कि लातेहार जिले में कुछ अग्जनी का केस भी सामने आया है. इसमें अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रोफाइलिंग तैयार की गई है. जल्द सभी के ऊपर कारवाई की जाएगी. बता दें कि आईजी में प्रमोशन के बाद सुनील भास्कर की नई जिम्मेदारी पलामू में पुलिस प्रशासन को और मजबूत करने की है. पलामू प्रमंडल में पुलिस व्यवस्था में सुधार, अपराधों पर नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा के लिए उनके नेतृत्व में नीतियां लागू की जाएंगी. इस क्षेत्र में सुनील भास्कर के आने से पुलिस व्यवस्था को एक नया मोड़ मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा पूरा करें…