दिगवार में 20 अक्तूबर को होगा कार्यक्रम, तैयारी पूरी
Daru (Hazaribagh) : दारू प्रखंड के दिगवार पंचायत के बंधु टोला में धर्म परिवर्तन करनेवाले चार परिवारों के 15 सदस्य वापस अपने धर्म में शामिल होंगे. धर्म वापसी का कार्यक्रम 20 अक्तूबर को होगा. इसमें विधिपूर्वक सभी को अपने धर्म में वापस शामिल किया जाएगा. दिगवार पंचायत आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां पर ज्यादातर भोले- भाले और अशिक्षित लोग हैं. दिगवार पंचायत के मुखिया महेंद्र मुर्मू का कहना है कि ईसाई मिशनरी इन्हीं सब बातों का फायदा उठाते हुए लगातार लोगों को धन देकर धर्म परिवर्तन का प्रयास करती रहती है. इससे पूर्व इसी पंचायत के चानो बस्ती में कोविड काल में कार्यक्रम आयोजित कर दर्जनों लोगों को ईसाई धर्म से वापस अपने धर्म में शामिल कराया गया था. मुखिया ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर हिन्दू से ईसाई बने लोगों को अपने धर्म में वापस आने के लिए समझाया. उसके बाद धर्म परिवर्तित किए सभी लोग वापस अपने धर्म में आने की सहमति जताई. गुरुवार की शाम अपने धर्म में वापसी करने वाले लोगों से सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रतिनिधि बलदेव बाबू, भाजपा नेता अशोक कुशवाहा मिलने पहुंचे. इन लोगों ने घर वापसी कर रहे परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और अपने घर में वापस आने की उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दीं. अपने धर्म में वापस होने वालों में टेकलाल मुर्मू, शीला सोरेन, सूरज मुर्मू, अरबिंद मरांडी, रेशमी देवी, अनीता मरांडी, बिरसा मरांडी, मंजू मरांडी, राजू मरांडी, पनपत्ति देवी सहित कई लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : CBI जांच में खुलासाः हाईकोर्ट के वकील के कहने पर विजय हांसदा ने ED अधिकारियों पर दर्ज करायी थी FIR
Leave a Reply