Search

राज्य प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों का तबादला, राम कुमार सिन्हा बने ग्रामीण विभाग के अपर सचिव

Ranchi : भारतीय">https://en.wikipedia.org/wiki/Jharkhand_Public_Service_Commission">भारतीय

प्रशासनिक सेवा रैंक के कई आला अधिकारियों का हुआ तबादला. इधर राज्य सरकार ने भी बुधवार शाम 15 राज्य प्रशासनिक सेवा रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया है. राज्यपाल के आदेश के बाद कार्मिक, प्रशासनिक व राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. इसे भी पढ़ें : राजेश">https://english.lagatar.in/rajesh-kumar-sharma-becomes-education-secretary-himani-pandey-secretary-department-of-food-supplies-learn-and-which-ias-officers-were-transferred/46707/">राजेश

कुमार शर्मा बने शिक्षा सचिव, हिमानी पांडेय खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव, जानें और किन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

जानें, कौन अधिकारी कहां गये

• ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव यतींद्र प्रसाद का तबादला करते हुए उन्हें झारखंड राज्य खाद्य निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. • समेकित जनजाति विकास अभिकरण, साहिबगंज के परियोजना निर्देशक चंद्रशेखर प्रसाद को समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जमशेदपुर, का परियोजना निदेशक बनाया गया है. • पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर सचिव राम कुमार सिन्हा को ग्रामीण विकास विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है. • गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह का तबादला करते हुए अपर नगर आयुक्त,चास नगर निगम के पद को संयुक्त सचिव स्तर में उत्क्रमित करते हुए करते हुए पदस्थापित किया गया है. • समेकित जनजाति विकास अभिकरण, चाईबासा के परियोजना निदेशक सुनील कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी, दुमका पर नियुक्त किया गया है. • जियाडा, रांची के सचिव सुनील कुमार सिंह को समेकित जनजाति विकास अभिकरण, साहिबगंज का परियोजना निदेशक बनाया गया है. • राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव अभिषेक श्रीवास्तव को समेकित जनजाति विकास अभिकरण, जामताड़ा का परियोजना निदेशक नियुक्त किया गया है. • ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव नागेंद्र पासवान को जियाडा, रांची का सचिव नियुक्त किया गया है. • गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव परितोष कुमार ठाकुर को साहिबगंज का भू-अर्जन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. • प्रतीक्षारत अजय कुमार बड़ाईक को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सिमडेगा के पद पर नियुक्त किया गया है. • एन.आर.एच.एम, नामकुम रांची के प्रशासनिक पदाधिकारी सुमन पाठक को कोडरमा का जिला भू अर्जन पदाधिकारी के नियुक्ति किया गया है. • हजारीबाग के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी लीली एनोला लकड़ा को रामगढ़ का भू-अर्जन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. • मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग के अवर सचिव अमर कुमार को गढ़वा का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. • कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अवर सचिव जय ज्योति सामनता को लातेहार का भू-अर्जन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. • खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के अवर सचिव मेनका को पलामू का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है यहां देखें लिस्ट New">https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/New-Doc-2021-04-07-18.40.34_TRANSFER.pdf">New

Doc 2021-04-07 18.40.34_TRANSFER

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp