Ranchi : रांची से कोलकाता जा रहे 15 टन प्रतिबंधित पशु का चमड़ा रांची पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस की टीम ने कांटाटोली से जा रहे ट्रक को नामकुम थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौक से आगे पकड़ा है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार व्यक्ति अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास का रहने वाला मो. कलाम है. इधर पुलिस ने प्रतिबंधित चमड़े के टुकड़े को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है, ताकि पता चले किस पशु का है. वहीं 15 टन से ज्यादा प्रतिबंधित चमड़ा को अज्ञात जगहों पर गड्ढा करवाकर उसमें दफन करने की तैयारी में है. उसके लिए जेसीबी से गड्ढा कराया गया है. कोर्ट के निर्देश पर आगे चमड़े को डिस्ट्रॉय किया जायेगा.
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि वह कांटाटोली के पास एक मुहल्ले से ट्रक में चमड़ा लोड कर कोलकाता जा रहा था. हालांकि उसके पास कोई कागजात नहीं थे. पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को सभी तस्करों के नाम भी बता दिये हैं. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जा रहा है कि ट्रक के आगे कोई कार पर सवार लोग ट्रक पार कराने के लिए आगे आगे जा रहे थे. पुलिस ने जब ट्रक को रोका तो कार सवार लोग भाग निकले. कार सवार के बारे में पुलिस पता लगा रही है.
इसे भी पढ़ें : 827 माध्यमिक शिक्षकों को सीएम सोमवार को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, जे-गुरुजी एप भी लांच करेंगे
Leave a Reply