Search

माइनिंग ऑफिसर बनकर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे 16 लोग गिरफ्तार, चार पिस्टल और गोली बरामद

Ranchi : माइनिंग ऑफिसर बनकर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार हुए लोगों के पास से चार पिस्टल और भारी मात्रा में गोली बरामद किया है. बरामद किये गये सभी हथियार का लाइसेंस जम्मू कश्मीर का है. इसे भी पढ़ें - बीजेपी">https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/">बीजेपी

के पोस्टरों में तो दिखने लगे राज पलिवार, लेकिन प्रचार से अब तक हैं दूर

माइनिंग ऑफिसर बनकर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी लोग दो बोलेरो में सवार होकर नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सिदरोल पेट्रोल पंप के पास मौजूद थे. वहां से बालू लदे ट्रक को रोककर ड्राइवर को हथियार दिखाकर चेकिंग कर रहे थे और पैसे वसूल रहे थे. रुपए नहीं देने पर ड्राइवर के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया गया. इसी दौरान एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर नामकुम थाना की पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.

इससे पहले भी दिया गया है घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि इन सभी आरोपियों के द्वारा इससे पहले भी बीते 27 मार्च की रात करीब 1:30 बजे नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास ट्रक पर गोलीबारी की गयी थी. सभी पर हथियार का गलत इस्तेमाल करने और फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करने का मामला दर्ज हुआ है. https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp