Dhanbad : जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा 6 जनवरी को धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में जांच के क्रम में 164 व्यक्ति संक्रमित मिले.
कोरोना वायरस से जीतकर 78 व्यक्ति स्वस्थ
कोरोना वायरस से जीतकर 6 जनवरी को 78 व्यक्ति स्वस्थ हुए. उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया है। इस अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करनेे, समय पर दवाइयां लेनेे, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है.
चार कंटेनमेंट जोन का निर्माण
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, डॉ कुमार ताराचंद के निर्देश पर वार्ड नंबर 36, देश बंधु सिनेमा हॉल झरिया के पास, वार्ड 38 उपर सेंटर बोर्रागढ़ झरिया, वार्ड 36 लाल बाजार नियर श्याम मंदिर झरिया तथा वार्ड 52 सेल कोलियरी डिवीजन जीतपुर ऑफिसर कॉलोनी चासनाला में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया है. कंटेनमेंट जोन में कैंप लगाकर सभी व्यक्तियों की कोविड जांच की जायेगी.
कटेनमेंट जोन की चौहद्दी
वार्ड नंबर 36, देश बंधु सिनेमा हॉल के पास
उत्तर – मार्केट बिल्डिंग, दक्षिण – मार्केट बिल्डिंग, पूरब – मेन रोड, पश्चिम – मार्केट बिल्डिंग।
वार्ड 38 उपर सेंटर बोर्रागढ़
उत्तर – रोड, दक्षिण – बीसीसीएल क्वाटर, पूरब – खाली जमीन, पश्चिम – क्वाटर।
वार्ड 36 लाल बाजार नियर श्याम मंदिर झरिया
उत्तर – निजी मकान, दक्षिण – निजी मकान, पूरब – रोड, पश्चिम – निजी मकान।
वार्ड 52 सेल कोलियरी डिवीजन जीतपुर ऑफिसर कॉलोनी चासनाला
उत्तर – रोड, दक्षिण – कालोनी रोड, पूरब – सेल क्वाटर, पश्चिम – सेल क्वाटर।
इसे भी पढ़ें – दुमका में 29 सरकारी कर्मचारी समेत 47 लोग कोरोना पोजिटिव
[wpse_comments_template]