- 1 साल के लिए अनुबंध पर ली जाएगी सेवा
- 14 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
मिलेगा 63000 से लेकर 1.5 लाख तक वेतन
ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, सर्जन, कंसलटेंट मेडिसिन/फिजीशियन, साइकेट्रिस्ट, ऑप्थलमिक, डर्मेटोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन को प्रतिमाह 105000 दिया जाएगा। जबकि रेडियोलॉजिस्ट और हेमेटोलॉजिस्ट को प्रतिमाह 1.5 लाख और मेडिकल ऑफिसर को 63000 रुपया प्रति महीने दिया जाएगा.इनकी होनी है नियुक्ति
ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिस्ट: रेगुलर-04, बैकलॉग-10 सर्जन: रेगुलर- 4, बैकलॉग-10 रेडियोलॉजिस्ट: रेगुलर-14, बैकलॉग-5 हेमाटोलॉजिस्ट : रेगुलर-1 कंसलटेंट मेडिसिन/फिजीशियन एमडी: रेगुलर-24, बैकलॉग-11 साइकेट्रिस्ट: रेगुलर-6, बैकलॉग-8 ऑप्थलमिक सर्जन: रेगुलर-8 बैकलॉग-5 डर्मेटोलॉजिस्ट: रेगुलर-14 बैकलॉग-4 ऑर्थोपेडिक सर्जन: रेगुलर-12 बैकलॉग-3 मेडिकल ऑफिसर: रेगुलर-18 बैकलॉग-10 इसे भी पढ़ें – कार">https://lagatar.in/girl-dies-due-to-drowning-in-water-tank-made-for-car-washing/">कारवॉशिंग के लिए बनाए गए पानी के हौद में डूबने से बच्ची की मौत [wpse_comments_template]