- 1 साल के लिए अनुबंध पर ली जाएगी सेवा
- 14 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
Ranchi : राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकार और स्वास्थ विभाग समन्वय स्थापित कर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से संबद्ध झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के द्वारा चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. अनुबंध पर आधारित इस नियुक्ति में चयनित चिकित्सकों की सेवा एक साल के लिए ली जाएगी. विशेषज्ञ मेडिकल ऑफिसर, रेडियोलॉजिस्ट हेमेटोलॉजिस्ट और मेडिकल ऑफिसर की रेगुलर और बैकलॉग को मिला कर कुल 171 चिकित्सकों की नियुक्ति होनी है. इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए 123, रेडियोलॉजिस्ट के 19 हेमेटोलॉजिस्ट के एक और मेडिकल ऑफिसर के 28 पद पर नियुक्ति की जानी है. इन सभी पदों के लिए उम्र सीमा 70 वर्ष तय की गई है. 14 अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
मिलेगा 63000 से लेकर 1.5 लाख तक वेतन
ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, सर्जन, कंसलटेंट मेडिसिन/फिजीशियन, साइकेट्रिस्ट, ऑप्थलमिक, डर्मेटोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन को प्रतिमाह 105000 दिया जाएगा। जबकि रेडियोलॉजिस्ट और हेमेटोलॉजिस्ट को प्रतिमाह 1.5 लाख और मेडिकल ऑफिसर को 63000 रुपया प्रति महीने दिया जाएगा.
इनकी होनी है नियुक्ति
ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिस्ट: रेगुलर-04, बैकलॉग-10
सर्जन: रेगुलर- 4, बैकलॉग-10
रेडियोलॉजिस्ट: रेगुलर-14, बैकलॉग-5
हेमाटोलॉजिस्ट : रेगुलर-1
कंसलटेंट मेडिसिन/फिजीशियन एमडी: रेगुलर-24, बैकलॉग-11
साइकेट्रिस्ट: रेगुलर-6, बैकलॉग-8
ऑप्थलमिक सर्जन: रेगुलर-8 बैकलॉग-5
डर्मेटोलॉजिस्ट: रेगुलर-14 बैकलॉग-4
ऑर्थोपेडिक सर्जन: रेगुलर-12 बैकलॉग-3
मेडिकल ऑफिसर: रेगुलर-18 बैकलॉग-10
इसे भी पढ़ें – कार वॉशिंग के लिए बनाए गए पानी के हौद में डूबने से बच्ची की मौत
Leave a Reply