Search

सरायकेला वन क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पहुंचा 18 हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत

Saraikela / Kharsawan : बुधवार की रात सरायकेला व खरसावां वन क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में 18 जंगली हाथी पहुंच गए हैं. जंगली हाथियों के इस झुंड में कई बच्चे हाथी भी शामिल हैं. हाथियों के इस झुंड ने दासियाडीह, गुराडीह आदि गांवों में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के उत्पात से लोग सहमे हुए हैं. हाथियों की नजर खेतों में लहलहाते धान की फसल पर है. जंगली हाथी धान की फसल को खाने के साथ-साथ पैरों तले रौंदकर बर्बाद भी कर रहे हैं. वन विभाग की और से भी हाथियों को खदेड़ने के लिये कोई ठोस व्यवस्था नहीं कि गई है. इस कारण किसानों में भी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है. किसानों का कहना है कि अभी धान की फसल ठीक ढंग से तैयार भी नहीं हुई है कि हाथियों की नजर धान की फसल पर पड़ गई है. वन विभाग को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp