Search

बिहार में 18 से 44 साल के लोगों का आज से होगा वैक्सिनेशन

Patna:  बिहार में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच राज्य">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0">राज्य

के लोगों के लिए राहत की खबर है. बिहार में आज यानी रविवार से 18 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन शुरू होगा. टीकाकरण को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. नीतीश कुमार ने निर्देश जारी किया है कि टीका के लिए केंद्र पहुंचने वाले लोगों को परेशानी ना हो, सभी सुरक्षित रहें, इसका ख्याल रखना है. पहले अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर केवल टीकाकरण हो रहा था. लेकिन अब स्कूल और कॉलेजों में वैक्सिनेश होगा, ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकें. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो सके.

रजिस्ट्रेशन कराने वाले को ही अभी लगेगी वैक्सीन

बिहार में 18 से 45 वर्ष की आयु वाले लोगों को वैक्सीन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इसके लिए पहले की प्रक्रिया की ही तरह Co-Win पोर्टल या कोविन एप्लीकेशन पर रजिस्टर करना होगा. इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में अब एक नया फीचर जोड़ा गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का सिक्योरिटी कोड आयेगा. जिसे वैक्सिनेशन केंद्र में बताना होगा. इसी के आधार पर सभी का वैक्सीनेशन होगा. यह नया फीचर केवल उन लोगों के लिए लागू होगा, जिन्होंने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. यह कोड बुकिंग के बाद लाभार्थी को SMS के जरिए भेजा जायेगा.

शनिवार को कोविशील्ड की 3.5 लाख डोज पहुंची पटना 

बिहार सरकार को कोविशील्ड के 3.5 लाख डोज मिल गयी है. जिसके बाद बिहार सरकार ने आज से वैक्सीन लगाने का फैसला लिया. कोविशील्ड का डोज शनिवार दोपहर को विमान से पटना पहुंचाया गया. सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड वैक्सीन के लिए ऑर्डर दिये थे. कोविशील्ड की डोज कल शाम को ही सभी जिलों में भेज दी गयी

मई में 16 लाख टीका लगाने का लक्ष्य

बिहार सरकार का मई महीने में 16 लाख टीका लगाने का लक्ष्य है. जिसपर 4165 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 1 मई से ही टीका  लगाना था. लेकिन टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण यह शुरू नहीं हो पाया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp