Dumka: जिले में कोरोना से आज दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि कोरोना के 36 नये मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर अनंत कुमार झा ने बताया कि शहर के श्रीरामपाड़ा निवासी 58 वर्ष दीपक राम की सोमवार को कोविड अस्पताल में मौत हो गयी. उन्हें डीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जहां 16 अप्रैल को जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. वहीं कोविड अस्पताल में 14 अप्रैल को भर्ती रानीश्वर प्रखण्ड के 75 वर्षीय किस्टो दास की सोमवार सुबह 8:45 बजे मौत हो गयी. वे पश्चिम बंगाल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यहां भर्ती हुए थे.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-after-delhi-strict-lockdown-order-in-five-cities-of-up-people-of-ranchi-are-not-getting-water-country-on-the-verge-of-bankruptcy/52120/">Jharkhand
News | शाम की न्यूज डायरी | 19 April | दिल्ली के बाद यूपी के पांच शहरों में सख्त लॉकडाउन | रांची के लोगों को नहीं मिल रहा पानी | देश दिवालिया होने के कागार पर | इसके अलावा भी 14 खबरें व वीडियो
दुमका में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा
सोमवार को 1991 सैम्पल की जांच में 36 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि 42 लोगों के सैंपल रिजेक्ट भी हो गये हैं. दुमका शहर सहित सदर में 11, रानीश्वर में आठ, गोपीकांदर में पांच, जरमुण्डी में चार, काठीकुण्ड में तीन, जामा व रामगढ़ में दो-दो और शिकारीपाड़ा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जरमुण्डी सीएचसी के चार स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-19-april-people-are-putting-lockdown-on-themselves-opinion-evidence-of-dead-system-more-10-big-news-and-videos/51956/">Jharkhand
News |दोपहर की न्यूज डायरी- 19 April | लोग खुद लगा रहे लॉकडाउन | दिल्ली में लॉकडाउन| Opinion – मर चुके सिस्टम का सबूत | और भी 10 बड़ी खबरें व वीडियो
संक्रमण से मुक्त होनेवालों की संख्या बढ़ी
कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन का असर जांच रिपोर्ट में दिखने लगा है. सोमवार को जहां 36 कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं इसे मात देनेवाले 48 लोग हैं. सीएस ने बताया कि दुमका सदर के 32 लोगों सहित 48 कोरोना संक्रमित फालोअप जांच में निगेटिव पाये गये हैं. अबतक जिले में 2,539 कोरोना पॉजिटिव में से 1,712 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि अब भी जिले में कोविड के 803 केस एक्टिव हैं. जिनमें से सबसे अधिक 574 दुमका सदर के और 53 शिकारीपाड़ा के हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को पीजेएमसीएच में 197 लोगों ने कोरोना जांच करवाया है. जबकि जिले में आज कुल 1,193 लोगों का कोविड सैम्पल लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-morning-news-diary-of-19april-3939-new-patients-50-deaths-in-the-state-mla-raj-sinha-infected-now-just-e-opd-in-rims-also-20-news-and-videos/51802/">Jharkhand
News – सुबह की न्यूज डायरी ।19April । राज्य में 3939 नये मरीज, 50 की मौत । MLA राज सिन्हा संक्रमित । रिम्स में अब सिर्फ ई-ओपीडी । इसके अलावा 20 खबरें व वीडियो