Russia War : अमेरिका ने किया दावा, यूक्रेन में घुसेंगे रूस के 10 हजार पैराट्रूपर्स, जेलेंस्की को कर लेंगे अगवा!
CRPF और झारखंड पुलिस के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई थी
भाकपा माओवादी के खिलाफ अभियान को लेकर CRPF और झारखंड पुलिस के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. गुरुवार को हुए इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर रणनीति तैयार की गई थी. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जिस तरह सख्ती से ऑपरेशन संचालित किया गया, उससे भी सख्त अभियान चलाया जाएगा. इसी को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ आईजी, झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन और एसटीएफ के डीआईजी हेलीकॉप्टर से लोहरदगा पहुंचे थे. लोहरदगा में हाई लेवल मीटिंग हुई थी. जिसमें नक्सल विरोधी अभियान को लेकर चर्चा की गई थी. इसे भी पढ़ें -सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-asked-the-modi-government-at-the-center-tell-whether-bitcoin-is-legal-or-illegal/">सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल
सुदूरवर्ती जंगलों में सुरक्षाबलों हथियारों की तलाश कर रहे थे
सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि नक्सलियों की ओर से जंगलों में हथियार छिपाकर रखा जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पेशरार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में सुरक्षाबलों की ओर से हथियारों की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान शुक्रवार को भारी संख्या में हथियार बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/t1-settlement-system-implemented-in-share-market-now-shares-and-money-will-be-transferred-in-investors-account-in-a-day/">शेयरमार्केट में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू, अब एक दिन में निवेशक के अकाउंट में ट्रांसफर होंगे शेयर्स और पैसे [wpse_comments_template]