Ranchi: राष्ट्रीय युवा शक्ति के संरक्षक पंकज पांडेय ने कहा की विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा के अपमान पर झारखंड के युवा आहत हैं, और वे चाहते हैं कि राज्य के मुखिया इस विषय पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करें. इसी क्रम में सभी सामाजिक संगठनों के युवाओं द्वारा मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक प्रार्थना मार्च निकाला जाएगा. जिसके अंतर्गत सभी युवा मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर तबतक हाथ जोड़कर धरना देते रहेंगे, जबतक मुख्यमंत्री सभी से मिलकर इस विषय पर जल्द समाधान का आश्वासन न दें.
पंकज पांडेय ने आगे कहा की झारखंड क्रांतिकारियों की भूमि रही है, और ऐसे में भगवान बिरसा मुंडा जैसे महान क्रांतिकारी की मातृभूमि पर अमर बलिदानी भगत सिंह की प्रतिमा के लिए दो गज भूमि का न मिल पाना दुखद है, पर उससे भी ज्यादा शर्मसार करने वाला वह दृश्य था, जब जिला प्रशासन ने प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से उस स्थल से हटाया जहां प्रतिमा स्थापित की गई थी.
शहीद भगत सिंह के सम्मान में प्रार्थना मार्च सहित आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंकज पांडेय ने कहा कि 23 अप्रैल को राजधानी रांची में भगत सिंह की प्रतिमा स्थापना के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. जबकि 24 एवं 25 अप्रैल को नुक्कड़ सभाओं द्वारा लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा. इसके बाद 26 अप्रैल को जनजागरण हेतु संध्या में जिला स्कूल से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस और 27 अप्रैल को बीस हजार युवाओं के साथ मुख्यमंत्री आवास तक प्रार्थना मार्च किया जाएगा. प्रेसवार्ता में मिथिलेश सिंह, अंकित सिंह भी मौजूद रहे.