Ranchi : राज्यभर के मरीजों को शुक्रवार से इलाज में भारी परेशानी होगी. दरसअल, एमजीएम जमशेदपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश उरांव के साथ मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट की घटना के बाद दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज राज्य भर के चिकित्सकों में आक्रोश है. आईएमए और झासा ने शुक्रवार को सुबह 6 बजे से घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने तक राज्य भर में चिकित्सा सेवा ठप करने का ऐलान कर दिया है.
गोड्डा जिला के महगामा अंचल के बसुआ मौजा की 169 बीघा जमीन कब्जा ली गयी है. इस जमीन का किसी भी तरह का जमींदारी रिटर्न सरकार के पास नहीं है. जमींदारी उन्मूलन के समय यह जमीन जमींदार द्वारा बंदोबस्त की गयी है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. ऐसे में किस आधार पर करोड़ों की जमीन बंदोबस्त कर दी गयी, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. फर्जी तरीके से कैलाश टिबड़ेवाल परिवार ने बसुआ मौजा की जमीन पर दावा किया है.
भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद की शुरुआत तब हुई जब यहां के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की संलिप्तता की बात कही. इसी बीच बुधवार रात भारत में वांछित एक अन्य अपराधी की भी कनाडा में हत्या हो गई. भारत ने दोनों मामलों में अपनी संलिप्तता से इन्कार किया है. लेकिन कनाडा के पीएम बकवास करते रहे. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने गुरुवार को कनाडा के खिलाफ पांच कड़े एक्शन लिए हैं.
जल, जंगल और जमीन को बचाने सहित स्थानीय मुद़्दों को लेकर वर्षों से संघर्षशील रहे राजधानी सहित राज्य भर के सामाजिक व जनसंगठनों की माओवादियों से संदिग्ध संबंध की सूची का हिंदी दैनिक शुभम संदेश में खुलासे के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसका व्यापक स्तर पर विरोध शुरू हो गया है.