Search

कदमा रांकिणी मंदिर में भोग के लिए 150 रु में 2400 कूपन बांटे, लगी लंबी कतार, एसडीएम ने लौटवाए सबके पैसे

[caption id="attachment_170644" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/sdm2-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> लाइन लगने की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम कमेटी मेंबर को गाइडलाइन समझाते हुए.[/caption] Jamshedpur : कदमा स्थित रंकिणी मंदिर में महाष्टमी के दिन दोपहर तीन बजे भोग वितरण को लेकर हंगामा हुआ. कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं. लोग भोग लेने को लेकर मंदिर के बाहर तक लंबी कतार में थे. जिला प्रशासन को सूचना होने पर एसडीएम संदीप कुमार मीणा, विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे. कमेटी के सदस्यों में हड़कंप मच गया. श्रद्धालुओं को जब आभास हुआ तो उन्होंने कमेटी की पोल खोल दी. अधिकारियों को बताया गया की डेढ़ सौ रुपए करके कूपन लिया गया है भोग के लिए. जांच में पता चला की कमेटी ने 2400 कूपन बांटे हैं. जिसके बाद एसडीओ सख्त हुए. सभी के कूपन लौटाए गए. उन्होंने सचिव को फटकार लगाई कहा की भोग की केवल होम डिलीवरी सुनिश्चित करें. जिसके बाद श्रद्धालुओं से लिए गए कूपन के पैसे लौटा दिए गए. इस दौरान कमिटी के प्रेसिडेंट दिलीप दास और सचिव जनार्धन पांडे भी मौजूद थे. [caption id="attachment_170643" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/sdm1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> भोग वितरण के दौरान लगी भीड़.[/caption] [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp